ये सभी लोग गांव से 25 किलोमीटर दूर सतारा के मैरिज रजिस्ट्रेशन ऑफिर जाने के लिए पैदल दौड़ पड़े। इस 25 किलोमीटर मैरेथन में दूल्हा-दुल्हन के साथ कई बारातियों ने भी हिस्सा लिया। असल में दूल्हा नवनाथ दीघे पिछले 3 साल से सतारा मैरेथन एसोसिएशन से जुड़े हुए हैं। और इनकी पत्नी पूनम से इनकी मुलाकात भी मैरेथन के दौरान ही हुई थी।
इसलिए इन दोनों ने ये फैसला लिया कि ये इस अनोखे अंदाज में शादी करेंगे ताकि लोगों को फिटनेस का पाठ पठाया जा सके। नवनाथ की एक प्रिटर रिपेयर की दुकान है लेकिन अब तक ये आठ मैरेथन दौड़ में हिस्सा ले चुके हैं। सतारा मैरेथन एसोसिएशन में नवनाथ टॉप नंबर पर हैं।
1 2