कोई सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांग रहा है। कोई पाकिस्तानी आर्टिस्टों को बैन करने की मांग कर रहा है। कोई बोल रहा है कि युद्ध होगा क्या? अक्षय ने कहा कि इस समय पाकिस्तानी कलाकारों पर पाबंदी के बारे में बात करने के बजाय उन परिवारों के बारे में सोचना चाहिए जिन्होंने सीमा पर अपनों को खो दिया और जिन्हें इन बहस से कोई लेनादेना नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘क्या उनके परिवारों को या हजारों जवानों के परिवारों को इस बात की चिंता है कि कोई फिल्म रिलीज होगी या नहीं? किसी कलाकार पर पाबंदी लगाई जाएगी या नहीं? नहीं, उन्हें अपने भविष्य की चिंता है।’’
अगली स्लाइड में देखिए वीडियो