एयरपोर्ट पर विमानों के परिचालन को शाम पांच बजे तक स्थगित कर दिया गया था। लंबी दूरी की बसों को रोक दिया गया था। ज्यादातर इलाकों में पेड़ों के उखडने और सड़कों पर बिजली के खंभे गिरने के कारण यातायात बाधित रहा। वहीं चेन्नै की सभी रेल सेवाओं को रोक दिया गया। दक्षिण रेलवे ने बताया कि बेंगलुरु, हैदराबाद, मदुरै, कोयम्बटूर सहित विभिन्न स्थानों को जाने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया।
भारतीय मौसम विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक एम. महापात्र के मुताबिक तूफान का केंद्र चेन्नै से 20 किलोमीटर की दूरी पर रहा। चेन्नै के नजदीक हवा की स्पीड 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा रही। तूफान दो से पांच बजे की बीच चेन्नै से गुजरा। एहतियात के तौर पर कई इलाकों की बिजली आपूर्ति रोक दी गई थी।