20 करोड़ से भी ज़्यादा यूसर्स वाली वोडाफोन देश की सबसे बड़ी  टेलिकॉम ऑपरेटर कंपनी है। इनमें से कई प्रीपेड कस्‍टमर हैं। वोडाफोन से इससे पहले अपने सभी प्रीपेड 4जी मोबाइल ग्राहकों के लिए 255 रुपये से अधिक के सभी 4जी मार्केट डेटा पर ‘डबल डेटा’ उपलब्ध कराने की पेशकश की थी। इसकी वैधता 28 दिन के लिए है और इससे कंपनी के 4जी मोबाइल ग्राहकों को अतिरिक्त इंटरनेट अनुभव का लाभ मिलेगा। कंपनी के इन सभी ऑफर्स को रिलायंस जियो से मुकाबला करने की रणनीति माना जा रहा है।

1 2
No more articles