इन्हें बैटमैन फ़िल्म देख कर ऐसा लगा कि बैटमैन को सिर्फ़ एक काले सूट और कैप से ज़्यादा आधुनिक गैजेट्स की ज़रूरत है।इसलिए इन्होंने उसमें 23 गैजेट्स फिट कर दिए। चुम्बक, बैट ट्रैकर और ब्लू-टूथ के ज़रिये कारों को ट्रैक करने वाले यंत्र भी सूट में लगे हैं। इन्होंने सूट को इस तरह से डिज़ाइन किया है कि उसमें से गैस निकलती है, जिससे दुश्मन बेहोश हो जाता है। साथ ही उसमें एक लाइट गन भी है, जिससे दुश्मन अंधा हो जाता है। चेकली के अनुसार ये बड़ा मुश्किल काम था कि 2 हज़ार वाट के करंट को फ़्लैश बल्ब तक लाकर इसे बेहद छोटे आकर के सर्किट में एडजस्ट करना था। उन्हें इसकी प्रेरणा एक वीडियो गेम से मिली थी। शुरू में जुलियन ने एक 3D मॉडल सूट बनाया और उसके भीतर का कवच बनाया। उनमें खास दोस्त और स्पेशल इफ़ेक्ट डिज़ाइनर कामिल का भी इसमें बड़ा हाथ है।

1 2
No more articles