रिसर्चर्स ने फिलिप्स ह्यू स्मार्ट लाइट बल्ब पर रिसर्च का फोकस रखा। उन्होंने पाया कि एक खामी के चलते हैकर बल्बों को अपने कंट्रोल में ले सकते हैं। बेशक पहली नजर में यह बड़ी बात नहीं लगती, मगर हजारों इंटरनेट कनेक्टेड डिवाइसेज आसपास रखे हों तो हैकर्स द्वारा बनाया गया मैलवेयर एक डिवाइस से उन सभी में तुरंत फैल सकता है। एक ही जगह पर बहुत सारे वायरेलेस से जुड़े डिवाइसेज रखना हैकिंग के खतरे को बढ़ा सकता है। इससे हैकर्स को मैलवेयर वाले कोड को फैलाने में आसानी होती है।
1 2