अब उड़ने वाली टैक्सी में कीजिए सफ़र, खुद चलेगी ये टैक्सी, वीडियो

उबर और गूगल पहले ही अगले कुछ सालों में इसके लिए तैयार हैं और अब इसमें एयरबस ग्रुप भी शामिल हो गया है जो कि यूएस में फेडरल एविएशन एडमिनिस्‍ट्रेशन के साथ करीबी रूप से काम करने के लिए जाना जाता है। उनके इस प्रोजेक्‍ट का नाम है वाहन जो कि एयरबस के सिलिकॉन वैली से ऑपरेट होगा।

यानि कि यह एयरक्राफ्ट बिना रनवे के काम कर सकता है। इसका टेक-ऑफ या लैंडिंग हेलीकॉप्‍टर की तरह ही हो जिसमें यह तथ्‍य विशेष रूप से हो कि हर पहिए में आठ रोटार हो। इसके अत‍ि‍रिक्‍त यह मशील इलेक्‍ट्रीक होगी जो कि सिंगल पैसेंजर के लिए होगी और पूरी तरह से सेल्‍फ फ्लाइंग होगी।

हम हमारे स्‍मार्टफोन के जरिए पूरी तरह से ऑटोमेटेड फ्लाइंग टैक्‍सी बुक कर सकेंगे और वह बिना पायलट के होगी, आपके घर के दरवाजे पर आपका इंतजार करेगी।

1 2
No more articles