मां बनने के लिए नही होगी अब महिलाओं में उम्र की सीमा

मां बनने के लिए नही होगी अब महिलाओं में उम्र

जिन महिलाओं में फिर से पीरियड शुरू हो गया है, उनमें 40 साल की एक महिला भी शामिल है जिसे पांच साल पहले मेनापॉज हो गया था। इस रिसर्च को एथेंस में वैज्ञानिकों ने अंजाम दिया और फिनलैंड में यूरोपीयन सोसायटी ऑफ ह्यूमन रिप्रॉडक्शन ऐंड एंब्रायॉलजी की सालाना मीटिंग में पेश किया गया। वैज्ञानिकों ने प्लेटलेट से भरपूर प्लाजमा (पीआरपी) का इस्तेमाल किया जो उत्तकों और रक्त धमनियों की ग्रोथ को तेज करते हैं।

ऐसा माना जाता है कि पीआरपी क्षतिग्रस्त हड्डियों और मांसपेशियों की भी तेजी से मरम्मत करता है। उनलोगों ने पीआरपी को उन महिलाओं के अंडाशय में प्रविष्ट कराया, जिनका मेनापॉज हो चुका था। उनका कहना है कि इसके बाद महिलाओं में फिर से पीरियड होना शुरू हो गया।

1 2
No more articles