नारंगी और नीले दो रंग में है जिओ सिम, कौन सी लें

reliance-jio-sim-card-jiofi-router
रिलायंस जिओ ब्लू सिम को करोड़ों कस्टमर्स की डिमांड को पूरा करने के लिए लाया गया। इस सिम में मोबाइल नंबर और बार कोड नहीं है, इसलिए किसी भी रिलायंस डिजिटल स्टोर से सिम लेने के लिए जरुरी डॉक्युमेंट्स और आईडी देने के बाद भी ये शुरू होती है। जिस वजह से इसके एक्टिवेशन में भी टाइम लग जाता है।

रिलायंस जियो की ऑरेंज सिम एक्टिवेट होने के मामले में ज्यादा समय नहीं लेी। इसके लिए यूजर्स अपने 4जी मोबाइल फोन का प्रीव्यू कोड के साथ आधार कार्ड यूज कर सकते हैं।

हालांकि यदि आपको जिओ की ऑरेंज सिम नहीं मिल रही है तो ब्लू सिम भी ले सकते हैं, क्योंकि वेलकम ऑफर दोनों सिम कार्ड पर हैं।

1 2 3
No more articles