रिलायंस जियो में आपको 50 रुपये में 1 जीबी डेटा मिलेगा जो बाकी टेलिकॉम कंपनियों के मुकाबले बहुत ही कम है। रोमिंग की परेशानी को दूर करते हुए कंपनी ने रोमिंग चार्ज को पूरी तरह खत्म कर दिया है। 1 सितंबर को रिलायंस इंडस्ट्रीज की 42वीं एजीएम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा कि 5 सितंबर से देश में जियो की कमर्शियल सर्विस शुरू हो जाएगी। ये रिलायंस जियो का वेलकम ऑफर होगा, जिसके तहत 31 दिसंबर तक रिलायंस जियो की वॉयस, डेटा और वीडियो सेवाएं पूरी तरह से फ्री होंगी।