आपको बता दें कि InFocus UIDAI के अलावा IriTech अमरीका, केन्या और कोलंबिया में सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर काम करती है। कंपनी का कहना है कि InFocus M425 में IriTech का सुपीरियर इमेज क्वॉलिटी असेसमेंट ऐल्गॉरिदम होगा, जिससे सही आइडेंफिकेशन हो सकेगी। कंपनी का मकसद ‘आधार’ पर आधारित बायोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन वाले और और भी स्मार्टफोन्स लॉन्च करने के बारे में सोच रही है।
आइरिस स्कैनर वाला InFocus M425 स्मार्टफोन इनफोकस बिंगो 20 (M425) का ही एक अन्य वैरियंट होगा। यह 4G VoLTE तकनीक वाला फोन होगा जो ऐंड्रॉयड 5.1 लॉलिपॉप पर रन करेगां इसमें 4.5 इंच डिस्पले, 1.5 GHz क्वॉड-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 8 जीबी इंटरनल मेमोरी और 2300 mAh की बैटरी लगी होगी।
1 2