रिसर्चर्स इस डिवाइस 300 डॉलर में बेच रहे हैं। हालांकि, इस कंडोम को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया काफी ठंडी रही है और अभी ये रिसर्चर्स अपने लक्ष्य से काफी पीछे हैं। इस कंडोम में इलेक्ट्रोड्स लगे हैं जिन्हें पॉवर के लिए एक मशीन से जोड़ा गया है। जिसने भी इस कंडोम का इस्तेमाल किया है उसका अनुभव शानदार रहा है। फिराज और एन्ड्रयू ने इलेक्ट्रिक ईल नाम की दो किस्में विकसित की हैं। इसमें एक तो इलेक्ट्रोड्स से बनी हैं और दूसरी में कॉन्डक्टिव शॉक का प्रयोग किया गया है। देखिए डिजिटल कॉन्डोम का ये वीडियो
1 2