यह ऐप 2.5 तीव्रता के मामूली भूकंप की भी पहचान कर सकता है। इसने इस साल 16 अप्रैल को इक्वाडोर में 7.8 तीव्रता वाले सबसे भीषण भूकंप का पता लगाया था। इस प्रोजेक्ट के प्रमुख रिचर्ड एलेन ने कहा कि इस ऐप को लांच किए दस माह हो गए हैं। इससे यह साफ जाहिर हुआ है कि खतरे को भांपने में स्मार्टफोन काफी अहम है। इससे पर्याप्त आंकड़े मिलने के साथ ही जल्दी चेतावनी मिल सकती है।

 

 

1 2
No more articles