व्हाट्सऐप में शेयर किए गए किसी वीडियो पर अब डाउनलोड आइकन की जगह प्ले आइकन दिखता है। वहीं, वीडियो डायलॉग बॉक्स में नीचे की तरफ वीडियो का साइज दिया होता है। जैसे ही आप प्ले बटन को टैप करते हैं, यह वीडियो आपके डाटा की स्‍पीड के मुताबिक स्ट्रीम होना शुरू हो जाता है।

वीडियो को GIF में बदलने की सुविधा – व्हाट्सऐप ने यूजर्स के लिए एनिमेटेड GIF इमेज फीचर को जारी किया है। यूजर्स के लेटेस्ट अपडेट में अब यूजर्स GIF इमेज को भेज और क्रिएट कर पाएंगे। इन-ऐप कैमरा के जरिये 6 सेकेंड से कम की वीडियो रिकॉर्ड करनी होगी। फिर आपको सबसे ऊपर राइट साइड में एक विकल्प दिखाई देगा जो वीडियो को जिफ में कनवर्ट करने का काम करेगा। इस विकल्प को सेलेक्ट कर जिफ बनाई जा सकती है। इसके बाद आप इसे अपने कॉन्टैक्ट्स को सेंड कर सकते हैं। यही नहीं, आप तस्वीरों को भी GIF इमेज के तौर पर भेज सकते हैं। इसके अलावा आप लाइव फोटो को भी GIF के तौर पर भेज सकेंगे।

एनिमेटेड GIF सपोर्ट – व्हाट्सऐफ यूजर्स अटैच बटन की मदद से GIF फाइल भेज सकते हैं। अटैच बटन को दबाने के बाद यूजर डिवाइस की गैलरी में पहुंच जाएगा। यहां से यूजर GIF इमेज को भेज सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स अपने हिसाब से इस GIF इमेज को छोटी कर सकते हैं। यह फीचर वीडियो से GIF में बदलने वाले फीचर से जुदा है।

 

1 2
No more articles