शोध पत्रिका ‘साइकोलॉजिकल मेडिसिन’ के ताजा अंक में यह अध्ययन प्रकाशित हुआ है। इसमें पाया गया है कि जो महिलाएं सात साल से अधिक समय से एक ही रिश्ते में रहीं, उनकी यौन इच्छा में पहले के मुकाबले 53 फीसदी कमी देखी गई। शोधकर्ताओं ने बताया, “लेकिन जो महिलाएं अलग-अलग रिश्तों में रहीं या अकेले रहीं। उनमें उच्च कामलिप्सा पाई गई।”
हालांकि जिन महिलाओं ने नए साथी तलाश लिए। उन्होंने भी सेक्स इच्छा में ‘थोड़ी बहुत कमी’ होने की जानकारी दी। लेकिन जो महिलाएं सिंगल रही थीं, उनकी सेक्स इच्छा बरकरार थी। इस अध्ययन में पाया गया कि एक ही रिश्ते में रहनेवाली महिलाओं की यौन संतुष्टि में 42 फीसदी की कमी आती है, जबकि नए रिश्ते में जाने पर महिलाओं की यौन संतुष्टि 30 फीसदी बढ़ जाती है। जबकि जो महिलाएं सिंगल होती है उनकी यौन संतुष्टि 30 फीसदी गिर जाती है।
1 2