दूसरी तरफ, पुरुषों में इसके उलट व्यवहार देखा गया। 23 प्रतिशत ने कहा कि उन्हों ने शादी से पहले पॉर्न देखा वहीं 14 प्रतिशत ने माना कि उन्हों ने शादी के बाद पॉर्नोग्राफी देखा।
इस स्टडी की रिपोर्ट सेक्सोलॉजी जर्नल में प्रकाशित हुई है। स्टडी में शामिल शोधकर्ताओं ने कहा, ‘इससे पता चलता है कि शादी के बाद महिलाएं ज्याकदा पॉर्न देखती हैं जबकि पुरुषों में इस मामले में कमी आ जाती है।’
ऐसा क्यों होता है, इस बारे में उन्होंने कहा, ‘ज्यांदा सेक्स की चाहत और पॉर्नोग्राफी के बीच के संबंध की पुष्टि हो चुकी है। शादी के बाद पुरुषों में पॉर्न देखने को लेकर इसलिए कमी आ जाती है क्योंकि वे समाज में अपनी सामाजिक-आर्थिक हैसियत को स्थाेपित करने में ज्याकदा मशगूल हो जाते हैं।