ऐसा तब होता है जब रेक्टम, वजाइना और यूरिथ्रा तीन ट्यूब के रूप में अलग होने में नाकाम रहते हैं और बॉडी के फ्लूइड एक ही चैनल में जमा हो जाते हैं। जब यह महिला युवा थी तो इस प्रॉब्लम को ठीक करने के लिए उसका ऑपरेशन हुआ था, लेकिन इसमें गलती हो गई और इससे एक छोटा सा छेद बन गया जो उसके गुदाद्वार और गर्भाशय को जोड़ता था।