यदि आप चाहते हैं कि आपको संभोग के दौरान दर्द ना हो तो आपको कुछ नई पोजीशंस का इस्तेमाल पहली बार संभोग के दौरान करना चाहिए। इसके लिए आपको अपने मन से संभोग में होने वाले दर्द व अन्य मित्थाओं को दूर कर देना चाहिए। इन सबके बावजूद भी आपको संभोग के दौरान दर्द से गुजरना पड़ रहा है तो आप डॉक्टर ही सलाह लें।
गौरतलब है कि संभोग के दौरान होने वाले दर्द को मेडिकल की भाषा में ‘दाईस्पेरेनिया’ कहते हैं। लेकिन आपको लगता है की संभोग के दौरान आपको कुछ ज्यादा ही दर्द हो रहा है तो ऐसे में आपको डॉक्टर की सलाह लेना चाहिए क्योंकि अक्सर देखा गया है की लड़कियों के योनी में इंफैक्शन के कारण भी दर्द होता है जो डॉक्टर चेकप करने के दौरान पता कर उसका सही इलाज बता सकतें हैं।
1 2