वहाँ मौजूद लोगों का कहना है कि इन महिला कलाकारों ने केवल दो या तीन ही गीत सुनाए और उसके बाद वहां हरियाणवी गानों डांस शुरू हो गया। इन महिला डांसरों मंच पर लगी नेताजी की प्रतिमा और उनकी जयंती की परवाह किए गए बैगर वहां अश्लील डांस करना शुरू कर दिया। जिन्हें न ही तो आयोजकों ने रोका और न ही किसी अन्य ग्रामीण ने। दोपहर लगभग 12 बजे शुरू हुआ यह कार्यक्रम शाम पांच बजे तक चला था। खरड़ के सरपंच का कहना है की गांव में आयोजित हुए इस कार्यक्रम से पंचायत का कोई लेना देना नहीं था। अगर ऐसा हुआ है तो भविष्य में ऐसे आयोजन करवाने नहीं दिए जाएंगे।