बहती है नाक तो ना करे वियाग्रा का इस्तेमाल, वरना हो जाएगे नपुंसक

बहती है नाक तो ना करे वियाग्रा का इस्तेमाल

वैज्ञानिकों ने अपनी स्टडी में पाया कि साइनल का ऑपरेशन कराए जाने के बाद उनमें से कुछ लोगों की सेक्सुअल लाइफ बेहतर हुई है। आपको बता दें कि ब्रिटेन में छह में से एक व्यक्ति साइनस की बीमारी से पीड़ित है। कुछ अन्य शोध में खुलासा हुआ है ब्रिटेन में 40 की उम्र पार कर चुके 10 में से तीन व्यक्ति इसी तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं। ताइवान की कोहसुग विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने करीब 14000 लोगों पर इस तरह का अध्ययन किया, ये सभी लोग साइनस से प्रभावित थे। वियाग्रा का इस्तेमाल करने पर इनमें से करीब 50 फीसदी लोगों में नपुंसकता के लक्षण पाए गए। वायरल इन्फेक्शन या फ्लू का प्रकोप होने पर साइनस की समस्या और अधिक बढ़ जाती है।

1 2
No more articles