इस दौरान उन्होंने 13 साल की समयावधि में संदिग्ध पेनाइल फ्रैक्चर से पीड़ित लोगों का साक्षात्कार लिया। इनमें से आधे लोगों ने कहा कि जननांग में दर्द महसूस होने से पहले उन्हें टूटने की आवाज सुनाई दी। जबकि कुछ ने सूजन होने की भी बात कही। लेखक ने कहा, “हमारे निष्कर्ष में इस बात का खुलासा हुआ है
कि वूमेन ऑन टॉप पोजिशन में प्राय: महिला अपने पूरे वजन के साथ गति को नियंत्रित करती है। इस अवधि में गलत दिशा में अचानक प्रवेश के प्रयास के कारण पेनाइल फ्रैक्चर होता है।” साथ ही कहा गया, “वहीं इसके उलट इसी पोजिशन में जब गति का नियंत्रण पुरुष के हाथ में होता है, तो पेनाइल फ्रैक्चर की संभावना कम होती है।”
1 2