इस शोध में 73 दंपतियों को शामिल किया गया था। लंदन के नॉर्थ मिडिलसेक्स अस्पताल के शोधकर्ताओं ने यह अध्ययन लंबे समय तक किया है। शोध में सामने आया है कि पुरुष स्पर्म का दूसरा सैंपल एक घंटे में आजाता है। इससे इनफर्टिलिटी ट्रीटमेंट की सफलता के आसार कई गुना अधिक बढ़ जाते हैं।
शोध से जुडे एक वैज्ञानिक का कहना है कि, जो दंपती प्राकृतिक तरह से बच्चे चाहते हैं उनके लिए यह बहुत ही कारगर साबित होगा। उन्होंने बताया, ‘इस शोध के दौरान पुरुष द्वारा घंटेभर के भीतर दिए गए दूसरे स्पर्म सैंपल से महिलाएं जल्दी गर्भवती हो गईं।
1 2