जर्मनी का एफ सी ई (फेडरल सेंटर फॉर हेल्थ एजुकेशन) यह मानते हुए कि सीरियाई, इराकी और अन्य देशों के शरणार्थियों को यूरोपीय तौर तरीकों की सही जानकारी नहीं है, यह अनोखी सेक्शुअल एजुकेशन वेबसाइट लाया है।
म्यूनिख में पब्लिक पूल्स पर कार्टून्स के जरिए इन शरणार्थियों को चेतावनी दी जा रही है कि वे बिकनी पहनी महिलाओं के साथ तमीज से पेश आएं। वहीं, बवारिया में सरकारी पैसे से सेक्शुअल एजुकेशन प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं। इसके तहत पुरुष शरणार्थियों को यह भी सिखाया जा रहा है कि वे जर्मन महिलाओं से किस तरह पेश आएं।