शोधकर्ता के मुताबिक, ‘हमारे रिजल्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि ‘वूमेन ऑन टॉप’ पोजीशन में अक्सर महिला अपने पूरे वजन के साथ गति को नियंत्रित करती है। इस दौरान, गलत दिशा में अचानक प्रवेश के प्रयास के कारण पेनाइल फ्रैक्चर होता है’।
साथ ही कहा गया, ‘वहीं इसके उलट इसी पोजीशन में जब गति का नियंत्रण पुरुष के हाथ में होता है, तो पेनाइल फ्रैक्चर की संभावना कम होती है’। यह रिसर्च पत्रिका ‘यूरोलॉजी’ में प्रकाशित हुआ है।