अगर आप पतले हैं तो उड़द की दाल का बना लड्डू खाइए। इससे आपका वजन बढ़ जाएगा। उड़द की दाल दिल के रोगों से भी बचाती है। इसमें मैग्नीशियम पाया जाता है, जो दिल के बहुत लाभदायक होता है। उड़द की दाल शरीर में खून के प्रवाह को भी दुरुस्त रखती है। इससे बने लड्डू खाइए तो दिल स्वस्थ रहेगा।
उड़द की दाल को एक छोटी पोटली में बांध लें, इसे तवे पर गर्म करके जोड़ों को सेकने से जोड़ों के दर्द से निजाद मिलेगा । शरीर पर फोड़े और फुंसियां होने पर उड़द के आटे को पट्टी में डालकर बांध लें। इन आसान तरीके से फुंसियां गायब हो जाएंगी।
1 2