इस नतीजे पर पहुँचने के लिए शोधकर्ताओं ने पाँच अलग-अलग कार्यालयों में 238 लोगों का विश्लेषण किया। अध्ययन के मुताबिक एडल्ट जोक बर्दाश्त करना या नहीं करना मजाक के तरीके पर निर्भर करता है। पाया गया कि पुरुषों में किसी भी तरह के एडल्ट जोक पर एक समान प्रतिक्रिया होती है। केवल पाँच फीसद महिलाओं का कहना है कि उन्हें इस तरह का व्यवहार सकारात्मक लगता है। इस शोध के नतीजे जर्नल ऑफ एप्लाइड साइकोलॉजी में प्रकाशित हुए हैं।
इन कर्मचारियों में से एक चौथाई ने दावा किया कि उनके कार्यालय में सेक्स को लेकर बातें होती हैं। दस फीसद महिलाओं का कहना है कि उनके सहकर्मी अपने अनुभव के आधार पर सेक्स के किस्से सुनाते हैं। महिलाओं का व्यवहार इस मामले में थोड़ा अलग होता है। उन्हें ऐसे एडल्ट जोक पसंद नहीं आते, जिनके निशाने पर वे खुद होती हैं। अध्ययन में पाया गया कि सत्तर फीसद महिलाओं को कार्यालय में सेक्स पर बातचीत उचित नहीं लगती, जबकि बाकी 25 फीसद महिलाएँ इस मामले में एकदम तटस्थ हैं।