छत पर कूड़ा कबाड़ जमा ना होने दें-घर के छत पर कूड़ा कबाड़ जमा है तो उसे हटाकर साफ कर दीजिए। छत साफ रहन से तनाव और परेशानी में कमी आती है
मुख्य द्वार रखें साफ-अपने घर के मुख्य द्वार को साफ पानी से धो दीजिए, अगर दरवाजे लोहे के हैं तो उन पर रंग रोगन करवा कर सिंदूर से स्वास्तिक का चिन्ह बनवाएं।
टूटे शीशे को बदलवा दें-खिड़की दरवाजे में लगा शीशा टूट गया है तो उसे बदलवा दें। अगर शीशा धुंधला हो गया है तब भी उसे बदल दें क्योंकि इससे सकारात्मक उर्जा के प्रवेश में बाधा आती है।
1 2