अपने रिलेशनशिप को दे टाईम

आपकी दिनचर्या कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो लेकिन अपने डेली शेड्यूल में अपने पार्टनर को वक्त देना बहुत जरूरी है। इसके साथ ही, इस बात का खास ध्यान रखें कि जहां तक हो सके अपनी हर ट्रिप या हॉलिडे में अपने पार्टनर को जरूर शामिल करें।

ग्रुप में होकर ना करें इग्नोर

आप जब कभी भी अपने पार्टनर के साथ ग्रुप में बाहर गये है, तब आप दोस्तों में कहीं ना गुम हो जाओ। आगर ऐसा करते है तो इस से बचें। अगर आप दोस्तों के साथ मस्त हो जाएंगे तो घर जाकर आपको झगड़ा झेलना पड़ सकता है।

तारीफ करें

जब रिश्ते को कुछ समय बीत जाता है, ऐसे में आपको अपने पार्टनर की हर खास आदत भी आपको सामान्य सी लगने लगती है। अपने रिश्ते में ऐसा बिलकुल भी न होने दें और जितना हो सके हर अच्छी बात पर अपने पार्टनर की तारीफ करते रहें।

बातचीत से करें मसले दूर
अगर आपको लगता है आपका पार्टनर के मन में किसी चीजों को लेकर आपके लिए संदेह है, तो ऐसे हालात से बचकर न निकलें। अगर आप ऐसा करते हैं इससे शक का बीज हमेशा ही मन में बना रहेगा। आप साथ बैठकर बातचीत करे, ऐसा करने से आप हर छोट-बड़े मसलो को सुलझा सकते है।

1 2
No more articles