इसे मार्कोनी यूनियन ने तैयार किया है। यह गीत वाकई कर्णप्रिय बना है। इसका संगीत, रिदम, हर बीट न सिर्फ आपके मूड को बदल देती है बल्कि आपकी पलकों को आराम करने की ओर अग्रसर करती हैं। म्यूजिक थेरेपी का यह बेहतरीन नमूना कहा जा सकता है।
माइंडलेप इंटरनेशनल ने इस गीत को 40 महिलाओं पर टेस्ट किया। रिसर्च में पाया गया कि यह गीत अन्य गीतों की तुलना में 11 प्रतिशत ज्यादा रिलेक्स करने वाला साबित हुआ। लोगों की 65 फीसदी चिंता को कम करने में यह गीत कामयाब रहा। तो जब कभी भी आपको ऐसा महसूस हो तो इस सॉन्ग का मजा लीजिए।
1 2