नतीजे 90 फीसदी सटीक
कई बार लोगों को इस किट के नतीजों पर शक होता है। लेकिन इस किट को बनाने वाली कंपनी का दावा है कि नतीजे 90 फीसदी सटीक आते हैं।
इस टेस्ट किट को अमेरिकी फूड एंड ड्रग डिपार्टमेंट ने भी स्वीकार किया है। इस किट की कीमत 60 डॉलर मतलब कि लगभग 3,800 रुपये है।
लेकिन एक अभियान के तहत इसे मलावी में लोगों को मुफ्त बांटा जा रहा है।

इस अभियान के सलाहकार रॉड्रिक सांबाकुंसी के अनुसार, ‘बहुत सारे लोग खुद का परीक्षण कर रहे हैं। वह इससे काफी खुश है। स्थानीय नेताओं, चर्चों और समुदायों से भी हमें मदद मिल रही है।‘

1 2 3 4 5
No more articles