एचआईवी का खतरा

अगर कोई व्यक्ति पहले से एचआईवी या सेक्शुअल ट्रांसमिटेड डिजीज यानी STD से संक्रमित है तो उस व्यक्ति के साथ ऑरल सेक्स करने से दूसरे व्यक्ति तक भी संक्रमण फैलने का खतरा रहता है। ऑरल सेक्स के दौरान मुंह में लगी किसी तरह की चोट, मसूड़ों से खून आना या मुंह के छाले की वजह से HIV या STD जैसी बीमारियों के संक्रमण का खतरा रहता है।

दाद-खाज

अगर आपको शरीर में किसी तरह की दाद-खाज या खुजली महसूस हो रही हो तो अपने पार्टनर के साथ किसी भी तरह का शारीरिक संबंध बनाने से बचें क्योंकि दाद बड़ी आसानी से गुप्तांग से मुंह तक पहुंच सकता है।

 

 

1 2
No more articles