हालांकि, सभी मेक-अप प्रोडक्ट्स में सबसे खतरनाक लिपस्टिक होती है। 22 लिपस्टिक के ब्रैंड्स पर की गई टेस्टिंग के दौरान यह बात सामने आई कि उनमें से लगभग 55 फीसदी में लीड की कुछ मात्रा पाई गई। अंडरराइटर्स लैबोरेट्रीज ने खुलासा किया कि 22 में से 12 प्रोडक्ट्स ज़हरीले थे। बोस्टन लीड पॉइजनिंग प्रिवेंशन प्रोग्राम के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर सीन पालफ्रे ने बताया कि हालांकि लीड की मात्रा कम है लेकिन यह भी मेन्टल हेल्थ को नुकसान पहुंचाने के लिए काफी है।
1 2