इन कारणों से महिलाओं को लगती है ज़्यादा ठंड

_d258c2d6-61ed-11e5-8cb9-54f816cd178d

महिलाओं में वसा यानि बॉडी फैट अधिक होता है जो उनके शरीर में गरमाहट बनाये रखने में मदद करता है, लेकिन जो महिलायें ऑफिस वर्क करती हैं और उनका मूवमेंट कम होता है तो उनका मेटाबोलिक रेट मर्दों से 35 फीसदी कम हो जाता है। जिसका परिणाम ये होता है कि उनके शरीर में गर्मी कम पैदा होती है और उससे शरीर अंदर से ठंडा होने के कारण उन्‍हें ठंड ज्‍यादा लगने लगती है।

1 2 3 4
No more articles