घर पर तैयार कीजिए 200 रुपये में मच्छर भगाने की मशीन

घर पर तैयार कीजिए 200 रुपये में मच्छर भगाने की मशीन
ऐसे बनाएं
डीसी मोटर में दिए गए दोनों वायर को 9 वोल्ट कनेक्टर के दोनों वायर से कनेक्ट करें। कनेक्शन्स को ग्लू से चिपकाएं। फिर अब 9 वोल्ट कनेक्टर में दिए गए ब्लैक वायर को बीच से काट लें। इससे इंसुलेशन हटाएं। अब ऑन-ऑफ स्विच लें और 9 वोल्ट कनेक्टर के दोनों वायर को इसके पहले और दूसरे पिन से कनेक्ट करें। कनेक्शन्स को ग्लू से चिपकाएं। अब स्प्रे बॉटल लें। इसमें डीसी मोटर, प्रोपेलर और ऑन-ऑफ स्विच चिपकाएं। हैंडल के ऊपर 9 वोल्ट बैटरी चिपकाएं। 9 वोल्ट कनेक्टर को 9 वोल्ट बैटरी से जोड़ें। अब ऑन-ऑफ बटन को प्रेस करने पर प्रोपेलर घूमने लगेगा।
ऐसे तैयार करें लिक्विड
अब मॉस्कीटो रेपेलेंट लिक्विड तैयार करने के लिए 2 नींबू को निचोड़ कर रस निकाल लें। इसमें आधा कप विनेगर और 2 चम्मच लैवेंडर ऑइल मिलाएं।
ऐसे करें यूज
इस इंग्रीडिएंट को स्प्रे बॉटल में डाल कर मिक्स करें और ढक्कनबंद कर दें। अब ढक्कन पर लगे ऑन-ऑफ बटन को दबाएं करें। बटन प्रेस करने प्रोपेलर की सहायता से लिक्विड स्प्रे होगा। अब आप एक बार घर के कोनों में स्प्रे की सहायता से लिक्विड स्प्रे कर दें। मच्छर भागते नजर आएंगे।
1 2
No more articles