अगर बाएं हाथ में फोन पकड़कर करते हैं बात, तो हो जाइए सावधान

फोन को एयरप्लेन मोड पर लगाकर-
कई बार ऐसा भी होता है कि आपके फोन में सिग्नल तो पूरे आ रहे होते हैं लेकिन बात करते समय सिग्नल प्रॉब्लम होती है इसके पीछे एक कारण होता है। दरअसल जिस टावर से आपके फोन में सिग्नल आ रहा होता है वो वीक सिग्नल होते हैं तो ऐसे में आप अपने फोन को कुछ सेकेंड के लिए एयरप्लेन मोड पर करके रिबूट कर लें आपकी समस्या दूर हो जाएगी।
वाई-फाई का इस्तेमाल करें-
सिग्नल वीक होने पर आप वाई-फाई जोन में जाकर इंटरनेट के माध्यम से भी बात कर सकते हैं।
हैंड्स फ्री का उपयोग
सिग्नल की समस्या होने पर आप अपने फोन को हैंड्स फ्री कर लें और फिर बात करें। बेहतर नतीजा मिलेगा।

1 2
No more articles