विशेषज्ञों के मुताबिक कटे हुए गुप्तांग को पुन: जोड़ना इस बात पर निर्भर करता है कि यौनांग को कितनी क्षति पहुंची है। विशेषज्ञों ने बताया कि वैसे तो लिंग को पुनः स्थापित करना बहुत मुश्किल है, लेकिन कोशिश की जा सकती है। संभव है कि गुप्तांग पुनः स्थापित हो जाए।
विशेषज्ञ कहते हैं कि सर्जरी के सहारे लिंग को फिर से जोड़ा तो जा सकता है, लेकिन इसके फिर से काम करने पर आज भी सवाल है। एक चाइनीज अध्ययन के मुताबिक 50 में से एक आदमी ही पूरी तरह स्वस्थ हो पाता है। इस हिसाब से देखा जाए तो तो पूरे लाभ की संभावना लगभग ना के बराबर है।