जिन पुरुषो के अंदर टेस्टोस्टेरोन का स्तर ज़्यादा था उन्होंने अपने खाने में तीखी चटनी का ज़्यादा इस्तेमाल किया था। यह भी पाया गया कि नमक का इस हार्मोन (वृषणी) से कोई सम्बन्ध नहीं था।
जिन पुरुषों ने तीखा खाना पसंद किया उनके टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का स्तर औरों की तुलना में ज़्यादा पाया गया, लेकिन शोधकर्ता अभी इन दोनों कड़ियों को आपस में नहीं जोड़ पाये हैँ।
वो मानते है कि बढ़े हुए टेस्टोस्टेरोन स्तर पुरुषों के तीखे खाने के रुझान की एक वजह हो सकते हैं लेकिन इसका विपरीत भी संभव हैई जैसे कि, हो सकता है कि कैप्साइसिन से भरपूर भोजन से इस हार्मोन का स्तर बढ़ जाता हो।
1 2