जीवन साथी के साथ वक्त बिताएं – कुछ समय के लिए अपने काम-काज से समय निकाल कर अपने जीवन साथी के साथ वक्त बिताएं। उस समय पति-पत्नी को एक दूसरे की रूचि, उनके हॉबी, कहां जाना, क्या खाना पसंद है जैसी बातें करनी चाहिए।
हनीमून एल्बम – शादी और हनीमून के वक्त बिताए गए खूबसूरत पलों की तस्वीरों को सहेज कर एलबम बनाना चाहिए। ताकि बाद आप तस्वीरों को पलट कर उन यादगार पलों के हसीन एहसास को दोबारा जी सकें।
एक दूसरे का निक नेम रखें – आप प्यार से एक दूसरे का निक नेम रखें। कुछ महिलाएं शादी के बाद अपने पति का नाम भी अपने नाम में लिखती हैं और आजकल तो ये भी देखा गया कि लोग एक दूसरे के नाम के टैटू भी बनवाते हैं जो कि प्यार दिखाने का एक माध्यम है।