रिसर्च के अनुसार यह वायरस गर्भाशय की प्रतिरक्षा कोशिकाओं को सक्रिय करके अंडे को फर्टिलाइज़ करने में बाधा पहुंचाता है। इटली की ‘यूनिवर्सिटी ऑफ फेरारा’ में बहुत सी निसंतान महिलाओं का टेस्ट किया गया। क़रीब 45 प्रतिशत महिलाओं में HHV-6A नाम का वायरस पाया गया। डॉक्टर्स का दावा है कि यह वायरस पुरुषों की लार की वजह से ही महिलाओं में आया है।