काजल लगाने से पहले टोनर से आंखों के नीचे अच्छी तरह साफ करें, जिससे कि वहां मौजूद ऑयल खत्म हो जाएं। काजल लगाने से पहले अपनी आंखों के नीचे थोड़ा सा बेबी पाऊडर लगा लें, इससे काजल नहीं फैलेगा और आईलाइनर को आंखों में लगाने के बाद काजल लगाए, इससे भी काजल नहीं फैलेगा। चाहे तो वॉटर प्रूफ काजल का यूज कर सकते है। इन तरीको से अगर आप काजल लगाएंगे तो यह काजल लंबे समय तक आंखों में टिका रहता है।
1 2