इस रिसर्च में 1,618 महिला जोड़े और 807 पुरुष जोड़े को शामिल किया गया है। इनमें तलाक शुदा, लीविंग रिलेशन, वैवाहिक और अकेले जीवन जी रहे लोगों को लिया गया है। रिसर्च में पाया गया है कि जब लोग अपने पार्टनर के साथ रहते हैं तो उनके शराब पीने की आदत में कमी आती है बजाय उनके जो अपने पार्टनर से अलग रहते हैं।
अध्ययन से निष्कर्ष निकलता है कि एक बार एक रिश्ता खत्म हो गया है तो लोगों में एक सत्र में अधिक पीने इच्छुक हो सकते हैं। लेकिन जरूरी नहीं कि अधिक बार ऐसा होता रहे।
1 2