एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ये आर्टिफिशियल बायोपॉलिमर टिश्यूज के जरिए पूरे शरीर में तेजी से फैल जाता है। कई बार महिलाएं बट इनहेन्समेंट के लिए सिलिकॉन इंजेक्शन का भी सहारा ले रही है, जो सेहत के लिए खतरनाक है।
किसी तरह की परेशानी में इसे निकलवाने के लिए फिर से मुश्किल मेडिकल प्रॉसेस का सामना करना पड़ता है। ये कई बार सर्जरी कराने वाले की विकलांगता और मौत का कारण बन जाता है।