उन्होंने बताया कि एटीएम कीपैड से लिए गए डीएनए से मानवीय व्यवहार और पर्यावरणीय स्रोत का रिकार्ड प्राप्त हो सकता है। भोजन का डीएनए एक व्यक्ति के हाथ पर बचा हुआ हो सकता है। एटीएम का कीपैड इस्तेमाल करने पर डीएनए उसपर पहुंच जाता है।
वैज्ञानिकों ने जून और जुलाई 2014 में 66 एटीएम मशीनों के कीपैड से नमूने जुटाए थे। ये नमूने अमेरिका के मैनहट्टन, क्वींस और ब्रुकल्यान में लगी एटीएम मशीनों से जुटाए गए थे। कीपैड पर साधारण स्रोतों से रोगाणु पहुंचते हैं।ये ज्ञात स्रोत घरेलू उपकरण जैसे टेलीविजन, आराम करने की जगह, रसोई घर और तकिया हैं। इसके अलावा हड्डियों वाली मछली, घोंघा जैसे पानी में रहने वाले जीव और चिकन भी रोगाणु के ज्ञात स्रोतों में शामिल हैं।
f
1 2