रिसर्च में बताया गया है कि, खुलकर हंसी कई बार मार्केट लाइफ में रिस्की भी हो सकती है। मार्केट सिनारियो में भी ऐसा देखा गया है। इस रिसर्च की मानें तो जो लोग खुलकर हंसते हैं, उनके काम करने की क्षमता कम होती है।
केयू के मार्केटिंग की अस्सिटेंट प्रफेसर डॉ जेसिका की स्टडी में पाया गया कि जो लोग खुलकर हंसते हैं वे जिंदादिल तो होते हैं, लेकिन अन्य लोगों की तुलना में उनकी क्षमता काम करने में कम होती है।