मिल्क पावडर देगा आपको एक्ट्रेस वाला लुक!

मिल्क पावडर देगा आपको एक्ट्रेस वाला लुक!

मिल्‍क पावडर और केसर: इस पैक को लगाने से आपकी झुर्रियां दूर होंगी। 1 चम्‍मच मिल्‍क पावडर और 2 केसर के धागे को 1 चम्‍मच नींबू के रस के साथ मिक्‍स करें। इस पेस्‍ट को चेहरे पर 20 मिनट तक के लिये लगाए रखें और फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

मिल्‍क पावडर और राइस पावडर: यह कॉम्‍बो त्‍वचा पर आने वाले पिंपल्‍स को आने से रोकेगा। 1 चम्‍मच मिल्‍क पावडर को 1 चम्‍मच राइस पावडर और 2 चम्‍मच शहद के साथ मिक्‍स करें। फिर इस पैक को चेहरे पर लगा कर छोड़ दें। जब इसे धोने वाली हों तब चेहरे पर हल्‍का सा पानी लगा कर इसको गोलाई में रगड़ कर छुड़ा दें और साफ पानी से चेहरा धो लें।

मिल्‍क पावडर और शहद: चेहरे की झाइयां, एक्‍ने और ब्‍लैकहेड्स मिटाने के लिये आप इस पेस्‍ट को गुलाबजल के साथ मिक्‍स कर के लगा सकती हैं। पेस्‍ट लगाने के 15 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

नींबू के जूस के साथ मिल्‍क पावडर: यंग लुक पाने के लिये मिल्‍क पावडर को ताजे नींबू के रस के साथ मिक्‍स कर के चेहरे तथा गर्दन पर लगाइये। 15 मिनट के बाद इसे पानी से धो लीजिये। इससे आपका चेहरा साफ दिखेगा।

1 2
No more articles