3जी फोन में ऐसे उठाएं जियो सिम की फ्री वॉयस कॉल का मज़ा

 3जी फोन में ऐसे उठाएं जियो सिम की फ्री वॉयस कॉल का मज़ा
ऐसे एक्टिवेट करें सर्विस
– सबसे पहले MyJio App प्ले स्टोर से अपने फोन में इंस्टॉल करें।
– अगर आप 3G सिम यूज कर रहे हैं तो यह एप आपसे जिाओफाई वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट करने को कहेगा।
– अगर आप 4G सिम यूज कर रहे हैं, तो यह कनेक्ट होने के लिए 4जी नेटवर्क का यूज करेगा।
– एक बार एप कनेक्ट होने के बाद यह आपके जिओ कनेक्शन को वेरिफाई करेगी। इसके लिए आपको ओटीपी भेजा जाएगा।
– OTP डालने के बाद गेट स्टार्टेड पर टैप करें।
– इसके बाद अगले स्टेप में जिओ को डिफॉल्ट एसएमएस एप बनाने के लिए पूछा जाएगा। इसके लिए आपको मना करना है।
– अब आपके फोन में जिओ4जीवॉयस एप सेटअप हो चुका है। आप इसका यूज आप कॉल और मैसेज करने के लिए कर सकते हैं।
1 2
No more articles