लंदन के एक विश्वविद्यालय के मनोवैज्ञानिकों ने कहा कि जब दो लोग किस करते हैं तो उस समय मस्तिष्‍क पर सिलवटें पड़ती हैं और मुश्किलें होती हैं। वहीं इसी यूनिवर्सिटी के मानव धारणा और प्रदर्शन : प्रायोगिक मनोविज्ञान के जर्नल विभाग के पॉली डॉलटन और सैंड्रा मर्फी ने बताया कि आंख बंद करके किस करते समय जब दो लोग एक दूसरे को स्पर्श करते हैं तो उस समय दिमाग एक अवधारणा के भार स्‍तर के तौर पर काम करता है।

1 2 3
No more articles