लक्ष्मण ने यूरिन से पैदा हुई ऊर्जा से जनरेटर और साइकिल चलाने की संभावना का भी दावा किया। अपने प्रोजेक्ट्स को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए वह सरकारी सहायता की मांग कर रहा है। मजदूर दंपति का बेटा लक्ष्मण स्थानीय बाजार में अपने द्वारा असेम्बल किए एलईडी बल्ब बेचकर अपनी पढ़ाई का खर्च उठा रहा है। नोटबंदी के बाद उसने 500 रुपए के पुराने नोटों के साथ प्रयोग किया जिसके बाद वह इस निष्कर्ष पर पहुंचा।
केंद्रपाड़ा में श्री मा गर्ल्स हाई स्कूल के साइंस टीचर प्रावत कुमार पारिजा ने कहा कि बिजली उत्पन्न करने वाला सोलर पैनल सर्किट बनाने के लिए सिलिकॉन सेल्स की श्रृंखला से एक साथ जुड़ा रहता है। अगर 500 रुपए के नौट पर वाकई सिलिकॉन का कोट है तो सोलर सेल्स के रूप में उपयोग कर बिजली पैदा की जा सकती है।
1 2