इंटरव्‍यू में जब उनसे पूछा गया कि क्‍या वह कॉमर्स को लेकर जुनूनी थे और कभी चार्टेड अकाउंटेंट बनना चाहते थे, तो उन्‍होंने कहा कि उन्‍होंने कॉमर्स इसलिए पढ़ी क्‍योंकि फिजिक्‍स और मैथमेटिक्‍स में उनकी रुचि थी।

इंटरव्‍यू लेने वाला रिपोर्टर ने खान को सही करते हुए कहा कि वह खुद बी.कॉम ग्रेजुएट हैं और उसमें फिजिक्‍स और मैथमेटिक्‍स नहीं पढ़ाई जाती। मगर, खान ने आत्‍मविश्‍वास से रिपोर्टर के कहा कि वह शायद अपनी पढ़ाई के बारे में भूल गया होगा।

1 2 3 4
No more articles