हम बात कर रहे एक मूक बधिर बच्चे की जिसकी उम्र ज्यादा नहीं है, लेकिन उसने जो किया है उससे पूरे गांव के लोगों की सोच बदल दी है। कुम्हारी निवासी कक्षा तीसरी के छात्र तुषार उराड़े ने इशारे-इशारे में जो ग्रामीणों को समझाया उससे लोग इतने प्रभावित हुए कि पंचायत के हर सख्स ने अपने घर शौचालय बनवाने की ठान ली है।

ये सीटी बजाता है और लोटा लेकर घर से बाहर शौच के लिए जा रह लोगों का रास्ता रोकता है, इतना ही नहीं घर-घर सुबह से जाकर शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित करता है। यह जानकर जरूर हैरानी होगी कि यह बिना बोले कैसे समझाता है। लेकिन ग्रामीण इसके इशारे समझकर प्रेरित हो रहे हैं।

 

1 2
No more articles